8th Pay Commission Latest News: देश के करोड़ों कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से आठवीं वेतन आयोग को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सभी के मन में यही सवाल है कि आठवां वेतन आयोग कब बनेगा और उसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में कब बढ़ोतरी होगी। सूत्रों के मुताबिक आठवीं वेतन आयोग के गठन की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार पैनल अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर की शुरुआत में बनाए जाने की तैयारी है। इसका सीधा सा अर्थ है आठवीं वेतन आयोग को लेकर यही वह पहला कदम होगा जिसमें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
8th Pay Commission Latest News
बता दें पैनल गठन होने के बाद फिटमेंट फैक्टर, महंगाई भत्ता मर्ज और नए पे मैट्रिक्स के साथ-साथ पेंशन की पूरी गणित आगे बढ़ाई जाएगी। त्योहारों के बीच यह समय कर्मचारियों के लिए काफी उम्मीदें बढ़ा रहा है। ध्यान रहे, पैनल बनते ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होगी, पर यहीं से टाइमलाइन आगे शुरू हो जाती है। आठवीं वेतन आयोग को लेकर मंत्रालयों से मीटिंग, यूनियन से बात और फिर वह रिपोर्ट जो 2026 में लागू होने के रास्ते खोलने वाली है, उसकी तस्वीर साफ दिख रही है।
दिवाली से पहले तोहफा देने की तैयारी
सूत्रों के माने तो एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार मोदी सरकार देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। खबर के मुताबिक आठवीं वेतन आयोग के लिए पैनल का गठन अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर 2025 की शुरुआत में किए जाने की संभावना है। यह सिर्फ एक पैनल का गठन नहीं होगा, बल्कि आठवें वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू होने की एक आधिकारिक शुरुआत मानी जाएगी। क्योंकि देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स की जेब में हजारों-लाखों रुपए की बढ़ोतरी आठवां वेतन आयोग लेकर आने वाला है।
कब बनेगी आठवीं वेतन आयोग की टीम
सूत्रों के माने तो कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। खबर के मुताबिक पैनल का गठन अक्टूबर के आखिर में किया जाएगा या फिर नवंबर की शुरुआत में भी किया जा सकता है। आठवीं वेतन आयोग को गठित होने वाली यह टीम निर्धारित करेगी कि नई सैलरी, फिटमेंट फैक्टर तथा महंगाई भत्ते का पूरा स्ट्रक्चर क्या होगा।
आयोग की टीम में कौन होंगे मेंबर
बता दें आयोग के गठन से पहले पैनल बनाया जाएगा और पैनल की कमान किसी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या फिर किसी बड़े अधिकारी को दी जाएगी। इसके साथ ही पैनल में अर्थशास्त्री, फाइनेंस एक्सपर्ट और सरकारी सर्विस रूल्स की जानकारी रखने वाले लोग शामिल किए जाएंगे। यही टीम सरकार को पूरा स्ट्रक्चर बताएगी कि सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होना चाहिए।
इस महीने पैनल बनने की उम्मीद
सूत्रों के माने तो अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव शुरू होने जा रहे हैं और उससे पहले केंद्र सरकार आठवीं वेतन आयोग को लेकर बड़ा ऐलान करना चाहती है। फिर से वही पैटर्न दोहराए जाने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव से पहले वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है और उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव तक आठवीं वेतन आयोग की सिफारिश लागू करके सरकार लाभ लेना चाहेगी।
फिटमेंट फैक्टर क्या होगा
फिटमेंट फैक्टर की बात की जाए तो सातवें वेतन आयोग में 2.57 फिटमेंट फैक्टर था। कर्मचारी यूनियन 3.68 गुना की मांग कर रहे हैं, जबकि एक्सपर्ट का मानना है कि यह 2.80 से 3.01 तक रह सकता है। फिटमेंट फैक्टर वह आधार है जो कर्मचारियों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी करने वाला है। साथ ही पे मैट्रिक्स में कई लेवल्स को मर्ज करने की तैयारी भी की जा सकती है। इसके बाद उन सभी गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकेगा जिनकी शिकायत कर्मचारी यूनियन लगातार लंबे समय से कर रही हैं।
क्या है टाइमलाइन
टाइमलाइन की बात की जाए तो अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर 2025 में पैनल फॉर्मेशन किया जा सकता है। 15 से 18 महीने बाद यानी 2026 के आखिर या फिर 2027 की शुरुआत तक पैनल द्वारा रिपोर्ट सबमिट किए जाने की उम्मीद है। लागूकरण की बात की जाए तो माना जाएगा कि आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू है और कर्मचारियों को इसका एरियर दिया जाएगा। अब कर्मचारियों की नजर अक्टूबर-नवंबर पर टिकी हैं।