UP School Closed: उत्तर प्रदेश में सितंबर का महीना शुरू होते ही कई जिलों में बारिश ने आपातकालीन स्थिति बढ़ा दी है। बारिश के चलते जगह-जगह पर जलभराव के साथ-साथ कई जगह बाढ़ की स्थिति भी आ गई है। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है, साथ ही स्कूल पहुंचने वाले बच्चों के लिए भी किसी मुसीबत से कम नहीं है। पीलीभीत जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद रेड अलर्ट घोषित किया गया है। बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने दो दिन की छुट्टी घोषित की है।
दो दिनों तक बंद रहेंगे यूपी के स्कूल डीएम ने किया ऐलान
पीलीभीत में भारी बारिश और जलभराव की स्थितियों का आकलन करने के बाद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार और मंगलवार यानी कि दो दिन की छुट्टियां घोषित की है। इस दौरान नर्सरी, आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। डीएम ने शहर में दो दिन तक 12वीं कक्षा के छात्रों की छुट्टी घोषित की है। जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज 2 सितंबर तक बंद रहेंगे। वहीं दूसरी और भारी बारिश को देखते हुए बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम की समीक्षा के बाद अगला निर्णय
मौसम विभाग की समीक्षा और स्थितियों को देखते हुए प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसकी वजह से 2 दिन की छुट्टी रहेगी। हालांकि आगे की स्थितियों पर समीक्षा करके निर्णय लिया जाएगा। अगर हालात ऐसे ही रहते हैं तो छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अवकाश देने का निर्णय लिया है।
1 सितंबर से कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल
अलग-अलग राज्यों में जारी आदेशों के अनुसार कुछ जगह 1 सितंबर और कुछ जगह 3 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। जहां यूपी के पीलीभीत में 1 सितंबर तथा 2 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है, तो वहीं अल्मोड़ा में 1 सितंबर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए जम्मू में 1 सितंबर की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण 1 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके कारण शिमला के कई जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है।
पंजाब में 3 सितंबर तक छुट्टी घोषित
पंजाब में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए राज सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 3 सितंबर 2025 तक बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने 30 अगस्त तक की छुट्टियां घोषित की थी, लेकिन हालातों को देखते हुए अब 3 सितंबर 2025 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।