Government Employees Good News: त्योहारों की अवसर पर सरकार अपने कर्मचारियों को कुछ ना कुछ तोहफा देती है जिससे उनका त्योहार खुशियों से भर जाए ऐसे में उत्तर प्रदेश के 25 लाख से अधिक कर्मचारी और शिक्षकों के लिए सरकार दो बड़े तोहफे देने वाली है उत्तर प्रदेश में दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के लगभग 25 लाख कर्मचारियों को दो तरह का लाभ मिलने वाला है। 11 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी, जबकि 14 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
कैशलेस चिकित्सा सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर घोषणा की थी कि प्रदेश भर के शिक्षकों और कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ मिलेगा। विभागों के अनुसार, इस सुविधा के लिए प्रति कर्मचारी सालाना 2480 रुपए का व्यय आएगा।
विभागों ने कर्मचारियों की संख्या और व्यय भार का आंकलन करना शुरू कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर कहा है कि जल्द आंकलन पूरा कर सूचना उपलब्ध कराई जाए। शिक्षक संगठनों ने वार्षिक 10 लाख रुपये की कैशलेस चिकित्सा बीमा की मांग भी रखी है। यह सुविधा शुरू होने के बाद कर्मचारियों को इलाज की चिंता खत्म हो जाएगी उन्हें 10 लख रुपए कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलने लगेगी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए यह बड़ा फैसला साबित होगा।
महंगाई भत्ता का लाभ
कैशलेस स्कीम के साथ ही 14 लाख सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों की आर्थिक मदद सुनिश्चित करने के लिए इस योजना को लागू कर रही है। इस लाभ के बाद कर्मचारियों को वेतन में अतिरिक्त राहत मिलेगी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी दिवाली से पहले मिल सकती है बता दें केंद्र सरकार पहले महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की घोषणा करेगी और उसके बाद यूपी सरकार भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर देगी उम्मीद की जा रही है की दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।
कर्मचारियों के लिए डबल तोहफा
इस तरह दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के लगभग 25 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा + महंगाई भत्ता का डबल तोहफा मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों योजनाओं के तहत कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित की जा रही है और इसका लाभ तेजी से कर्मचारियों तक पहुँचाया जाएगा। जिससे उनकी दिवाली में डबल खुशियां हो सके फिलहाल कर्मचारियों को आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है जो की दिवाली से पहले की जा सकती है।