Anganwadi Salary Hike News: आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान करके बड़ी सौगात दी है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में ₹2000 और आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में ₹500 की बढ़ोतरी की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ी सैलरी
बता दें बिहार की आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए बड़ी खुशखबरी है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी की है दिवाली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात दी है बता दें मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है बता दें प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पर मोहर लगेगी।
सीएम ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि नवंबर 2025 में सरकार बनने के बाद गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 6 तरह की सेवाएं भी सरकार द्वारा दी जा रही हैं जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई जाती हैं इस प्रकार आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भूमिका इसमें सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है अब आंगनबाड़ी सेविका को ₹7000 की जगह ₹9000 और आंगनबाड़ी सहायिका को ₹4000 की जगह ₹4500 मानदेय दिया जाएगा सरकार के इस फैसले से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर सुधारने में काफी सहायता मिलेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा करने के बाद राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने आभार जताया है वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर काम करती हैं इसके लिए उन्हें सम्मानजनक मानदेय मिलना चाहिए बाल विकास परियोजना के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों तक दिया जाता है और ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ही होती है इसलिए सरकार ने इन कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी सेविकाओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं में खुशी का माहौल है बता दें काफी लंबे समय से बिहार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रही थीं सरकार ने अब उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।