Azim Premji Scholarship 2025: 10वीं या 12वीं पास है तो आपको भी हर साल ₹30000 की स्कॉलरशिप मिल सकती है जरूरतमंद छात्रों के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एक नई स्कॉलरशिप शुरू की है जिसका प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई में सहायता करना है इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को ₹30000 स्कॉलरशिप मिलेगी जिससे वह हर साल अपनी ट्यूशन फीस या फिर शिक्षा से जुड़े उन खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
Also Read – Education Loan : पढ़ाई का सपना होगा पूरा, सरकारी और प्राइवेट बैंकों दे रहे सबसे सस्ता लोन।
स्कॉलरशिप की पात्रता
इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता की बात की जाए तो कुछ विशेष योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं छात्र पहले स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन ले चुके हों और छात्र ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी की हो साथ ही शैक्षणिक वर्ष 2025 और 26 में किसी मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन ले चुके हों और छात्र भारत के किसी राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी या प्रमाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हों तो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बता दें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में शुरू की जाएगी पहले चरण 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 10 जनवरी 2026 से शुरू होगा और दूसरे चरण के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन लिए जाएंगे अभ्यर्थियों को सभी आवेदन ऑनलाइन तरीके से करने होंगे आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री रखी गई है छात्रों को केवल फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर देना है।
आवेदन की तिथियां:
– पहला चरण: 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025
– दूसरा चरण: 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आवेदन के लिए छात्रों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर आधार कार्ड बैंक खाता विवरण तथा कक्षा 10 या 12 की मूल मार्कशीट प्रवेश प्रमाण पत्र फीस की रसीद ट्यूशन फीस आदि प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी उपरोक्त दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं बता दें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है इससे न केवल छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई में सहायता मिलेगी बल्कि उन्हें शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाने का भी अवसर मिलेगा।
ऐसे सभी छात्र जो इस स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो फाउंडेशन द्वारा निर्धारित की गई आखिरी तारीख से पहले फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं अगर इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित किए जाते हैं तो ₹30000 सालाना स्कॉलरशिप सीधे छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी जिससे छात्र/छात्रा अपनी ट्यूशन फीस और पढ़ाई का खर्चा उठा सकते हैं।