DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का मिला गिफ्ट डीए में 3 फीसद की होगी बढ़ोतरी

By
On:
Follow Us

DA Hike: केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का ऐलान दिवाली से पहले किए जाने की संभावना है एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राहत मिलेगी त्योहार सीजन से ठीक पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है जीएसटी रेट में कटौती के बाद अब सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है सूत्रों के अनुसार आधिकारिक ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।

दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता

रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने इस बार घोषणा करने के लिए खास तौर पर दिवाली का समय चुना है जिससे घोषणा के जरिए त्योहरी मौसम में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अतिरिक्त लाभ मिल सके बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी यानी कि कर्मचारी पेंशनभोगियों को जुलाई से सितंबर तक के 3 महीने का एरियर भी मिलेगा जो अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा।

कर्मचारियों को तीन महीने का मिलेगा एरियर

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से 3% बढ़कर सीधा 58% हो जाएगा बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी केंद्र सरकार के कर्मचारी पेंशनभोगियों को अक्टूबर की सैलरी व पेंशन में जुलाई अगस्त सितंबर 3 महीने का एरियर भी जोड़कर मिलेगा रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर के पहले हफ्ते में 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है सरकार इसका ऐलान त्योहरी सीजन में कर्मचारी पेंशनरों को राहत देने के लिए कर सकती है।

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता

सरकार बढ़ती हुई महंगाई से अपने कर्मचारियों को राहत देने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ता संशोधित करती है पहला महंगाई भत्ता 1 जनवरी से और दूसरा महंगाई भत्ता 1 जुलाई से संशोधित किया जाता है जबकि इसके बढ़ने का ऐलान साल में दो बार यानी कि फरवरी से मार्च के महीने में और सितंबर से अक्टूबर के महीने में किया जाता है जुलाई 2025 से मिलने वाले महंगाई भत्ते में कर्मचारियों को तीन से चार प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है इससे महंगाई असर से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

कैसे होगा महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई भत्ता हाइक का कैलकुलेशन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाएगा लेबर ब्यूरो हर महीने इंडेक्स जारी करता है सरकार पिछले 12 महीने के सीपीआई आंकड़ों का औसत निकालकर साथ में वेतन आयोग के अंतर्गत इस्तेमाल किए जाने वाले फार्मूले के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन करती है इस तरह से समझा जाए तो जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक आंकड़े 146.3% रहे हैं इसके आधार पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से 3% बढ़कर सीधा 58% तक हो जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now