केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सितंबर में 4% तक महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी, जेब होगी और भारी DA Hike September 2025

By
On:
Follow Us

DA Hike September 2025: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारों का मौसम करीब आते ही निगाहें सरकार की अगली घोषणा पर टिक गई हैं। जीएसटी पर आम आदमी को राहत देने के बाद अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है। अब माना जा रहा है कि महंगाई दर के ताज़ा आंकड़े और सातवें वेतन आयोग की अंतिम सिफारिशों को देखते हुए केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

DA will be increased in the month of September

मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश भर के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत लागू की गई थी। नए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गए थे, यानी कि कर्मचारियों और देशभर के पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता वर्तमान में मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर में सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। माना जा रहा है कि नवरात्रि के बाद सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है।

कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी

फिलहाल केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, जबकि पेंशनभोगियों को न्यूनतम ₹9,000 पेंशन मिल रही है। वर्तमान में 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू होने के बाद कर्मचारियों की कुल न्यूनतम मासिक सैलरी — जो कि बेसिक और महंगाई भत्ते को मिलाकर है — 27,900 हो गई है और पेंशनभोगियों को बेसिक पेंशन और महंगाई राहत मिलकर 13,950 मिल रही है। जल्द ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में एक और बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है। केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है — पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से जबकि दूसरी बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होती है।

कितनी हो सकती है अगली बढ़ोतरी

पिछले रुझानों को देखा जाए तो यह लगभग निश्चित माना जा रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर 2025 में करेगी। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई राहत को लेकर सरकार सितंबर महीने के अंत या फिर अक्टूबर के शुरू में ही घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में 3 से 4% तक की बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो वर्तमान 55% से बढ़ाकर महंगाई भत्ता 58% या फिर 59% तक हो सकता है; हालांकि आंकड़ों के आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान अधिक जताया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad