EPFO 3.0 Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन केंद्रीय निवासी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक अगले कुछ दिनों में आयोजित की जाने वाली है। यह बैठक 10 – 11 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है। इस बैठक के अंतर्गत कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें ईपीएफओ 3.0 सिस्टम को लागू करने की समय सीमा निर्धारित की जाएगी जिससे सदस्यों को बगैर बैंकिंग जैसी सुविधाएं सीधे प्रदान की जा सकेंगी। साथ ही रोजगार प्रोत्साहन योजना की प्रकृति की समीक्षा एजेंडा में शामिल की जाएगी। इसके साथ-साथ पुरानी बैठकों से जुड़े निर्णय की समीक्षा भी होगी।
EPFO 3.0 ATM UPI PF Latest News
कर्मचारियों के लिए आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में ईपीएफओ के सॉफ्टवेयर 3.0 को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने जा रही है। क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकता वाली सूची में शामिल है, जिसके माध्यम से ईपीएफओ सदस्यों को बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। पूर्व निर्धारित तिथि के हिसाब से जून तक सॉफ्टवेयर आने की उम्मीद थी लेकिन इसके दो मॉड्यूल में तकनीकी दिक्कत की वजह से थोड़ी देरी देखने को मिली है।
कब आएगा ईपीएफओ 3.0
ईपीएफओ 3.0 का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अगले वर्ष की शुरुआत तक इंतजार समाप्त हो सकता है। इसे लागू किए जाने की तिथि बोर्ड की बैठक में निर्धारित की जाएगी। ध्यान रहे कि इस सिस्टम की मदद से ईपीएफओ सदस्यों को एटीएम से निकासी की अनुमति मिलेगी। सदस्य आवश्यकता होने पर बिना किसी पूर्व स्वीकृति के ही एक निश्चित धनराशि अपने खाते से निकाल सकते हैं। इससे करीब ईपीएफओ के 8 करोड़ सदस्यों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
योजना पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी
बैठक में ईपीएफओ की निगरानी के अंतर्गत संचालित होने वाली योजनाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा भी होगी। 1 अगस्त से लागू यह योजना 31 जुलाई 2027 तक चलने वाली है। इसका प्रमुख उद्देश्य देश भर के 3.30 करोड़ से अधिक नए औपचारिक नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है। योजना के अंतर्गत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही एक लाख तक के वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए ₹3000 प्रति महीने प्रोत्साहन दिया जाएगा।
बढ़ेगी न्यूनतम पेंशन?
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूनतम पेंशन बढ़ाई जाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। हालांकि सूत्रों के अनुसार यह मुद्दा अभी में शामिल नहीं किया गया है, जिस कारण से पेंशन के मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना कम है। मौजूदा समय में ईपीएफओ की न्यूनतम पेंशन ₹1000 प्रति महीना है, जिसे कर्मचारी यूनियन बढ़ाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सरकार इस राशि को ₹1500 या फिर ₹2500 तक बढ़ोतरी कर सकती है।