सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स की चांदी चांदी, दिवाली से पहले 5 बड़े तोहफे Govt Employees Good News

By
On:
Follow Us
EPFO Employees Good News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस बार दिवाली से पहले अपने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को कई अहम तोहफे देने की तैयारी में है। अक्टूबर का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेंशन बढ़ोतरी से लेकर बीमा कवर तक, पाँच बड़े फैसलों की घोषणा संभव है, जिनका इंतजार करीब 8 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से कर रहे हैं।

एटीएम और यूपीआई से तुरंत पीएफ निकासी

सरकार अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है। जल्द ही कर्मचारी सीधे एटीएम या फिर यूपीआई के जरिए पीएफ की राशि मिनटों में निकाल सकेंगे। इमरजेंसी में यह सुविधा बेहद मददगार साबित होगी। दरअसल, इसे जून 2025 में शुरू किया जाना था लेकिन देरी के चलते अब इसे दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी है।

न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की तैयारी

10 और 11 अक्टूबर 2025 को होने वाली ईपीएफओ बोर्ड बैठक में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर चर्चा होगी। फिलहाल EPS के तहत पेंशन ₹1000 है, जिसे बढ़ाकर ₹2500 करने पर सहमति बन सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान में लगभग 96% पेंशनर्स को ₹4000 से भी कम पेंशन मिलती है। अगर यह फैसला होता है तो लाखों पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।

दिवाली गिफ्ट: EPFO 3.0 की लॉन्चिंग

सरकार दिवाली से पहले EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाली है। इसके आने के बाद पीएफ निकालना और भी आसान होगा। कर्मचारी यूपीआई से पैसा निकाल पाएंगे और डिजिटल सिस्टम के जरिए पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह नया अपडेट सब्सक्राइबर्स को समय की बचत और आसान सुविधा दोनों देगा।

नया डिजिटल डैशबोर्ड

EPFO 3.0 में एक ऑनलाइन डैशबोर्ड भी जोड़ा जाएगा। इसमें कर्मचारी अपने कंप्यूटर या मोबाइल से सीधे पीएफ बैलेंस, हर महीने की जमा राशि और क्लेम की स्थिति रियल टाइम में देख पाएंगे। इससे कर्मचारियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

बीमा कवर में बढ़ोतरी

फिलहाल EDLI स्कीम के अंतर्गत हर EPF सदस्य को ₹7 लाख तक का मुफ्त बीमा कवर मिलता है, जिसका प्रीमियम पूरी तरह कंपनी द्वारा दिया जाता है। अब अक्टूबर 2025 में इस बीमा कवर को और बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। यह कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad