सरकार की ओर से मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति श्रमिक कार्ड या ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है इसके अंतर्गत मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन मृत्यु बीमा के साथ-साथ बीमारी में वित्तीय सहायता जैसे कई लाभ मिलेंगे इस कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों को पूरे भारत में मान्य होने वाला 12 अंकों का नंबर मिल जाएगा।
ई-श्रम कार्ड के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया गया है जिसके माध्यम से श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाया गया है इसको आधार के साथ जोड़ा जा रहा है यह प्रवासी श्रमिकों कामगारों प्लेटफॉर्म श्रमिकों आदि सहित असंगठित श्रमिकों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है जो श्रम और रोजगार मंत्रालय ने विकसित किया है।
ई-श्रम कार्ड का क्या मिलेगा फायदा
ई-श्रम कार्ड के फायदे की बात की जाए तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को 60 वर्ष के बाद ₹3000 प्रति महीना पेंशन दिए जाने का प्रावधान भी है साथ ही अगर किसी श्रमिक की आंशिक विकलांगता हो जाती है तो उसे ₹200000 मृत्यु बीमा मिलेगा और साथ ही ₹100000 की वित्तीय साहित्य देने का भी प्रावधान है यदि किसी लाभार्थी कि किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवन साथी को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त बेटी की शादी के लिए भी ₹30000 की सहायता राशि बैंक खाते में दी जाती है।
फ्री में करें ई-श्रम कार्ड पंजीकरण
ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण और कल्याणकारी स्कीम है यह कार्ड मजदूर जैसे की घरेलू कामगार रिक्शा चालक स्पीड वेंडर आदि के लिए काफी फायदेमंद है ई-श्रम कार्ड धारक मजदूरों को पेंशन बीमा और उन सरकारी योजनाओं का लाभ सिद्धि तौर पर मिलता है इसका पंजीकरण बिल्कुल फ्री है इसे सीरम और रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर फ्री में कर सकते हैं या फिर किसी सीएससी केंद्र पर जाकर भी कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले सहायक मोड़ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं शहर प्रेसिडेंट करने के लिए ई-श्रम पोर्टल और यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस यानी उमंग एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं भाई असिस्टेंट मोड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सीएससी या फिर राज्य सेवा केदो पर विकसित करना होगा वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बैंक खाता संख्या होना चाहिए साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
• ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें
• अब ओटीपी के बटन पर क्लिक करें
• इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
• ओटीपी मिलने के बाद ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें
• अब यहां आपको पता शिक्षा योग्यता जैसी सभी जानकारी डालनी होगी
• इसके बाद कौशल का नाम कार्य की प्रकृति को चुनना होगा
• इसके बाद आपको बैंक की डिटेल सबमिट कर देनी है
• अब मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालना होगा
• अब आपकी स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड की पूरी डिटेल दिखाई दे जाएगी
• अब आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।