ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली शिक्षित महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए तथा उनके लिए कमाई के अबसर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार के द्वारा विशेष प्रकार की योजना चलाई गई है जिसका नाम एलआईसी बीमा सखी योजना है। राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही एलआईसी बीमा सखी योजना को सबसे पहले हरियाणा राज्य से आरंभ किया गया है । हम आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में कार्यरत करवाया जा रहा है।
जिन महिलाओं के लिए बीमा एजेंट बनाया जाता है बे ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के विभिन्न प्रकार के बीमा संबंधी कार्यों को पूर्ण करती हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा स्कीम तो सक्रिय होती है और साथ में महिलाओं के लिए अच्छा रोजगार भी मिल जाता है।
एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 कहां शुरू हुई
एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 हरियाणा राज्य से शुरू होकर अब यह योजना धीरे-धीरे सभी राज्यों में विस्तृत रूप से फैल रही है ।जिसके लिए सरकार के द्वारा काफी महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। एलआईसी की तरफ से महिलाओं के लिए पहली बार इस प्रकार की कोई योजना शुरू की गई है जिसके कारण महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एलआईसी बीमा सखी योजना को संतुलित बनाते हुए सरकार के द्वारा इसमें विशेष प्रकार के नियम एवं निर्देशों को शामिल किया है ।ताकि केवल योग्य महिला ही बीमा एजेंट बनने के लिए चयनित हो तथा योजना का कार्य सटीक तरीके से पूरा हो सके।
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पात्रता मापदंड क्या है
एलआईसी बीमा सखी योजना में जो पात्रता मापदंड आरंभ किए गए हैं वह इस प्रकार हैं―
- कोई भी शिक्षित महिला जिसे भारत की नागरिकता प्राप्त हो इस योजना में शामिल हो सकती है।
- वह महिला मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हो तथा मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हो इस योजना में शामिल हो सकती है।
- उसे महिला के परिवार में किसी भी प्रकार की विशेष इनकम प्राप्त न हो।
- इस योजना में शामिल होने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए महिला की शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं या उससे अधिक होनी चाहिए।
- महिला के पास सरकारी रोजगार न हो और ना ही वह कोई अन्य प्रकार की सरकारी पेंशन प्राप्त करती हो।
3 साल तक हर महीने मिलेगा वित्तीय वजीफा
एलआईसी के द्वारा शुरू की गई इस योजना में जो भी महिलाएं पंजीकृत होती हैं तथा उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर बीमा एजेंट बनाया जाता है ।तो ऐसे में इन महिलाओं के लिए बीमा पॉलिसी बेचने पर 3 साल तक हर महीने वित्तीय वजीफा प्रदान किया जाएगा।
बीमा एजेंट बनने के बाद पहले साल में महिलाओं के लिए वजीफे के तौर पर 7000 हर महीने मिलेंगे तथा जो महिलाएं पहले साल में 65% तक बीमा पॉलिसी बेचती हैं तो उनके लिए ₹6000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा इसके अलावा अंतिम वर्ष में महिलाओं के लिए 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
एलआईसी बीमा सखी योजना के फायदे
- इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए बीमा एजेंट बनने का सुनहरा अबसर मिलता है।
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित महिलाएं कमाई करने का अच्छा अवसर प्राप्त कर पाएंगी।
- बीमा एजेंट बनने से महिलाओं के लिए 3 साल तक मासिक वजीफे के साथ 48000 तक का कमीशन भी मिलेगा।
- इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के विभिन्न प्रकार के बीमा बहुत ही आसानी के साथ हो पाएंगे।
- इस योजना में शामिल होकर महिलाएं अपने आर्थिक जीवन में बदलाव ला सकेंगी।
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत खास ट्रेनिंग
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत जो महिला पंजीकरण के बाद योग पाई जाती हैं। उन महिलाओं को बीमा एजेंट बनने के लिए चयनित कार्यवाही की जाती है उन सभी के लिए कार्य एवं कार्य से संबंधित विशेष प्रकार की खास ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इसके बाद ही महिलाओं से कार्य करवाया जाता है।
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निर्धारित किए गए कुछ चरण इस प्रकार हैं―
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले लिंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर महिला केयर एजेंट का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने पर नई ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां से रजिस्टर्ड होकर आप अगले पेज पर लॉगिन करेंगे।
- इसके बाद कुछ निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म तक पहुंचते हुए उसमें पूरी जानकारी भरे।
- फॉर्म भर जाने के बाद महिला के डॉक्यूमेंट
- अपलोड करते हुए सबमिट करें।
इस प्रकार करने से योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
एलआईसी बीमा सखी योजना का उद्देश्य
एलआईसी बीमा सखी योजना का लक्ष्य देश की एक लाख तक महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके ।
एलआईसी बीमा सखी योजना की अधिक* जानकारी कहां से प्राप्त करें
एलआईसी बीमा सखी योजना की अधिक डिटेल एलआईसी कार्यालय या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप प्राप्त कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट पर आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।