LIC Golden Jubilee Scholarship2025: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह स्कॉलरशिप गरीब परिवारों के बच्चों को हायर स्टडीज में मदद करने के लिए दी जा रही है । इस स्कॉलरशिप के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के छात्रों को भारत के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज /विश्वविद्यालय में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मदद मिलेगी।
कब तक मिलेंगे स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के पैसे
इस स्कॉलरशिप के द्वारा स्टूडेंट्स को तब तक पैसा मिलता रहेगा। जब तक उनका कोर्स पूरा नहीं होता स्पेशल गर्ल स्कॉलरशिप के तहत 2 वर्षों के लिए छात्रवृत्ति का पैसा दिया जाएगा । हालांकि अगर कोर्स पूरा होने से पहले यदि किसी स्टूडेंट को इंटर्नशिप या स्टाइपेंड मिलना शुरू हो जाता है तो उनकी स्कॉलरशिप रोक दी जाएगी।
स्कॉलरशिप के द्वारा कितना पैसा मिलेगा?
जनरल स्कॉलरशिप
मेडिकल फील्ड: 12वीं क्लास के बाद जो स्टूडेंट मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें सालाना ₹40000 की सहायता राशि दी जाएगी । एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस ,आदि।
बीडीएस में एडमिशन होने के बाद साल में दो बार 20-20 हजार रुपए की दो किस्तों में यह स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी।
इंजीनियरिंग: बीई ,बीटेक जैसे इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के बाद 15 -15000 की दो किस्तों में स्कॉलरशिप की रकम दी जाएगी।
डिग्री डिप्लोमा आईटीआई कोर्स: इसमें चुने गए स्टूडेंट को हर साल ₹20000 की राशि मिलेगी बैचलर डिग्री ,डिप्लोमा ,या आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने वाले चयनित विद्यार्थियों को साल में दो बार ₹10000, 10000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
स्पेशल स्कॉलरशिप
लड़कियों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप: चयनित छात्रों को दसवीं क्लास के बाद आईटीआई 12वीं या डिप्लोमा कोर्स के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप के अंतर्गत हर साल ₹15000 की दो किस्तें दी जाएंगी।
स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्यता
इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन स्टूडेंट्स को ही मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 450000 रुपए से कम होगी ध्यान रहे पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए यह स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।
दसवीं के बाद: एकेडमिक ईयर 2022-23, 2023 -24 ,2024 -25, में दसवीं में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य हैं तथा कोर्स में एडमिशन भी लिया जाना चाहिए।
12वीं के बाद: एकेडमिक ईयर 2022-23 ,2023 -24,2024-2025 में 12वीं क्लास में 60% से अधिक अंक होने चाहिए । तथा कोर्स में एडमिशन मिल जाना चाहिए।
कितने अभ्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
एलआईसी के 112 डिविजनल ऑफिसों से अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। इन 100 छात्रों में से 80 छात्रों को सामान्य छात्रवृत्ति मिलेगी । जिसमें 40 लड़के और 40 लड़कियां शामिल हैं यह राशि योग्यता और पात्रता के आधार पर ही दी जाएगी । यदि चयन में लड़कों की संख्या कम हो तो उनकी जगह लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। तथा बाकी 20 स्पेशल स्कॉलरशिप भी लड़कियों को ही मिलेगी।
गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर जाएं।
होम पेज पर CLICK HERE TO APPLY FOR LIC GOLDEN JUBILEE Scholarship 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply Here for Scholarship Scheme 2025 लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
अब ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को आवेदन में दिए गए ईमेल पते पर एक कन्फर्मेशन ईमेल प्राप्त होगा।
आवेदन की लास्ट डेट
इच्छुक और पात्र विद्यार्थी 22 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा स्कॉलरशिप का पैसा
यह राशि चुने गए विद्यार्थियों के बैंक खाते में NEFT के माध्यम से दी जाती है। अगर विद्यार्थी को स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है तो उसे अपने बैंक खाते की जानकारी, IFSC कोड और लाभार्थी के नाम वाले कैंसिल किए गए चेक की एक कॉपी देनी होगी । ध्यान दें जिस बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा भेजा जाएगा वह एक्टिव होना चाहिए।