Public Holiday: 17 सितंबर का एक और सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज जानें क्यों

By
On:
Follow Us

Public Holiday: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 17 सितंबर का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में 17 सितंबर को छुट्टी घोषित की गई है। बच्चों और अभिभावकों को छुट्टी का इंतजार रहता है ताकि वे आगामी योजना बना सकें। अवकाश की सूची में विशेष तौर पर यह छुट्टी शामिल की गई है।

किस लिए रहेगा 17 सितंबर का अवकाश

बता दें कि 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। इस खास अवसर पर यूपी के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी घोषित की जाती है। साल की शुरुआत में जारी किए गए अवकाश कैलेंडर में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी।

सितंबर में कितने दिन रहेंगे स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा विद्यालयों में छुट्टी के लिए अवकाश तालिका जारी की गई है। इसमें 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और अदालत के कामकाज बंद रहेंगे। वहीं, इंटर कॉलेज में भी अवकाश रहेगा। अगले दिन रविवार होने के कारण लगातार 2 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश रहेगा।

सितंबर में स्कूलों के बंद होने की सूची

तारीखदिनअवकाश का कारणराज्य / क्षेत्र
6 सितंबरशनिवारअनंत चतुर्दशीउत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य
7 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
13 सितंबरशनिवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
14 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
17 सितंबरमंगलवारविश्वकर्मा पूजाउत्तर प्रदेश सहित कई राज्य
21 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
30 सितंबरसोमवारदुर्गा पूजाउत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, त्रिपुरा, असम (क्षेत्र अनुसार)

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

सितंबर के महीने में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों की बात करें तो ऊपर दी गई तालिका के अनुसार छुट्टियां रहेंगी। कुछ क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश भी घोषित किए जाते हैं, जिनमें मुख्य क्षेत्रीय त्यौहार शामिल होते हैं। इसकी जानकारी छात्रों को उनके स्कूल से मिलती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad