यूपी के स्कूल कॉलेजों में फिर छुट्टियाँ घोषित, 3 सितम्बर तक बंद रहंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किए आदेश School Closed News

By
On:
Follow Us

UP School Closed News: उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सितंबर की शुरुआत में ही मानसूनी बारिश तेज हो गई है, जिसके चलते 2 और 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, रामपुर और मुरादाबाद जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जिसके चलते प्रशासन की ओर से कई जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

School Closed In UP

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद में लगातार बारिश होने के कारण कई स्कूलों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने की वजह से छुट्टियां घोषित की गई हैं।

भारी बारिश को देखते हुए रामपुर में 2 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 2 सितंबर को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना होगा।

बरेली में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा 2 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है। सभी बोर्ड के स्कूल, कॉलेज 2 सितंबर को बंद रहेंगे।

लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी संभल की ओर से कक्षा 12 तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। 2 सितंबर 2025 को सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से जनपद में लगातार हो रही बरसात और विद्यालयों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 2 सितंबर से लेकर 3 सितंबर तक का अवकाश घोषित किया गया है।

भारी बारिश को लेकर 7 दिन का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर और पश्चिमी भारत में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 2 और 3 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश में 2 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, अमेठी और प्रयागराज जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बारिश को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी अवकाश घोषित किया जा सकता है। छात्र अवकाश से संबंधित सूचना के लिए अपने विद्यालय से संपर्क बनाए रखें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now