UP Employees DA Hike: सरकार द्वारा दिवाली पर कर्मचारियों को दो बड़े लाभ दिए जाने की तैयारी है। मार्च महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के बाद अब जुलाई के महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए दिवाली पर खुशखबरी मिल सकती है। आंकड़ों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा कर चुकी है।
UP Employees DA Hike
उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा देने वाली है। जानकारी के मुताबिक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। योगी सरकार के इस निर्णय के बाद लगभग 14 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनरों को सीधा लाभ होगा।
1 जुलाई से लागू होगा महंगाई भत्ता
1 जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते में घोषणा के बाद उतने ही दिनों का एरियर कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते बढ़ोतरी का यह आखिरी महंगाई भत्ता होगा। इसके बाद कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ मिलने लगेगा। अगर अभी किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18000 रुपए मिल रहा है तो उसकी मासिक सैलरी में 540 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
12 लाख कर्मचारी और लगभग 2 लाख से अधिक पेंशन भोगी जुलाई के महंगाई भत्ते से लाभ ले सकेंगे। महंगाई दर के बीच राहत कर्मचारियों की सैलरी में सीधा बढ़ोतरी करेगी। सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी करती है। इस बार एआईसीपीआई आंकड़ों को देखा जाए तो महंगाई भत्ता 3% निर्धारित माना जा रहा है।
कब होगा महंगाई भत्ते का ऐलान
सूत्रों के अनुसार सरकार अक्टूबर 2025 में दिवाली से पहले बड़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। जैसे ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करेगी उसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी उत्तर प्रदेश के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। उसके बाद कर्मचारियों को बड़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर का लाभ दिया जाएगा। कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर उनके खाते में भेजा जाएगा।
दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को विशेष तोहफा
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कैशलेस इलाज की सुविधा देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है और दिवाली से ठीक पहले इसे लागू करने पर विचार कर रही है जिसकी प्रक्रिया गतिमान है। इसके बाद शिक्षकों और कर्मचारियों को फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें एक भी रुपया नहीं देना होगा।