दीवाली से पहले शिक्षक शिक्षामित्रों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा! कर्मचारियों में खुशी की लहर UP Govt Employees Big News

By
On:
Follow Us

दिवाली से पहले प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है योगी सरकार ने ऐलान किया है कि अब शिक्षक शिक्षामित्र और रसोइये अपने परिवार के साथ बिना एक भी पैसा खर्च किए अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की घोषणा की थी और अब सरकार ने इसे हकीकत में बदलते हुए दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है यानी इस बार त्यौहार की मिठास दोगुनी होगी क्योंकि घर में दीपावली के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा का तोहफ़ा भी मिलेगा।

11 लाख शिक्षक और 60 लाख से ज्यादा परिवारजन होंगे लाभान्वित

सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना से प्रदेश के करीब 11 लाख शिक्षकों को सीधा फायदा मिलेगा इतना ही नहीं इनके 60 लाख से अधिक परिजन भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे यह पहली बार होगा जब प्रदेश में शिक्षकों शिक्षामित्रों और रसोइयों को इतनी बड़ी संख्या में मुफ्त कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।

वेतन से नहीं कटेगा पैसा

अब तक अधिकांश योजनाओं में कर्मचारियों के वेतन से अंशदान कटने की व्यवस्था रहती थी लेकिन इस योजना में ऐसा नहीं होगा सरकार ने साफ किया है कि किसी भी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक या रसोइये को इसके लिए अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना होगा यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।

किन्हें मिलेगा फायदा

यह योजना केवल नियमित शिक्षकों तक सीमित नहीं है बल्कि सरकार ने इसे काफी व्यापक बनाया है।

  • प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक
  • शिक्षामित्र
  • अनुदेशक
  • रसोइये (मिड डे मील योजना से जुड़े)
  • माध्यमिक शिक्षा के अशासकीय सहायता प्राप्त एवं सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षक
  • उच्च शिक्षा के अशासकीय सहायता प्राप्त एवं सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों के शिक्षक और उनके परिजन।

दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा

योगी सरकार का यह कदम दिवाली पर प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा माना जा रहा है अक्सर स्वास्थ्य संबंधी खर्च सभी पर भारी पड़ते हैं लेकिन अब सरकार की इस योजना से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

शिक्षकों और शिक्षा मित्रों में खुशी की लहर

सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेशभर के शिक्षकों शिक्षामित्रों और रसोइयों में खुशी की लहर है लंबे समय से कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग की जा रही थी दिवाली से पहले इसका लाभ शुरू होने से इसे ऐतिहासिक पहल बताया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now