सरकार का तोहफा! शिक्षामित्र मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा साथ ही शिक्षकों को मिलेगी यह खाश सुविधा UP Shiksha Mitra Salary News

By
On:
Follow Us

UP Shiksha Mitra Salary News:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षामित्र को बड़ा तोहफा दिया है। इस ऐलान के बाद 9 लाख से अधिक शिक्षकों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 81 अध्यापक लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित भी किए गए, इन सभी को पुरस्कार दिया गया।

9 लाख शिक्षकों और उनके परिवार को यूपी सरकार का तोहफा

शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अध्यापकों और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्र को कैशलेस उपचार की सुविधा देने की घोषणा की है। इससे बेसिक, माध्यमिक और राजकीय ऐडेड और सेल्फ फाइनेंस के सभी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार 9 लाख से अधिक शिक्षक सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे।

शिक्षामित्र अनुदेशक और रसोइयों का बढ़ेगा मानदेय

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षामित्र, अनुदेशकों और बेसिक स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को भी कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र और अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि का ऐलान किया है। उन्होंने कहा सभी शिक्षामित्र और अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी, साथ ही शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय जल्द बढ़ाया जाएगा। इसके लिए कमेटी बन चुकी है। सीएम ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने वाली है और उसी के आधार पर उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ोतरी पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में लागू होंगे एनसीईआरटी की किताबें

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि स्कूलों में डिजिटल शिक्षा और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत नए प्रयोग और लर्निंग बाय डूइंग का प्रयोग किया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी बेसिक सुविधाएँ दी जा रही हैं। बच्चे स्मार्ट क्लास और टैबलेट से पढ़ाई कर रहे हैं तथा बच्चों को बैठने का फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं एनसीईआरटी की किताबों को बेसिक में लागू किया जा रहा है। कक्षा 4 तक अगले साल एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाएँगी। साथ ही हर जिले में 22 मॉडल कंपोजिट विद्यालय भी खोले जाएंगे।

सीएम के ऐलान से शिक्षामित्रों की जगी उम्मीदें

उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को वर्तमान में ₹10,000 महीना मानदेय मिल रहा है और काफी लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। हालांकि कई बार सरकार द्वारा घोषणा की गई है, लेकिन मानदेय नहीं बढ़ाया गया। लेकिन इस बार शिक्षक दिवस पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों का मानदेय बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब लाखों शिक्षामित्रों को मानदेय बढ़ोतरी होने का इंतजार है और सरकार के अगले कदम पर निगाहें टिकी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad