UPTET और SUPERTET परीक्षा पर बड़ा फैसला, सितंबर में लगेगी नोटिफिकेशन पर मुहर! UP Supertet Notification Latest News

By
On:
Follow Us

UP Supertet Notification Latest News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में देशभर के प्राइमरी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने संबंधित आदेश दिया गया है इसी बीच उत्तर प्रदेश में बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नए विज्ञापन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक की प्रक्रिया शुरू करने से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा की गई और सभी विभागों ने एक समान रूप से सहमति जताई है ऐसे सभी युवा जो उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का इंतजार वर्षों से कर रहे हैं उन सभी के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है इस सितंबर नए शिक्षक विज्ञापन को लेकर खुशखबरी मिल सकती है।

आयोग की बैठक में विभागों ने जताई सहमति

बता दें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे सहित कई अधिकारियों ने नए शिक्षक अधियाचन को लेकर बैठक की जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग-अलग प्रारूप बनाने के बजाय एक ही समान प्रारूप तैयार किया जाए इससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया में तेजी आएगी।

आज लग सकती है अंतिम मुहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नई शिक्षक विज्ञापन और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज 4 सितंबर को करने जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है इसके बाद सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा जाएगा और इसी प्रारूप के आधार पर परीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

जल्द होगी सुपर टेट परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में यह भी तय किया गया है कि जब भी विभाग इस समान प्रारूप के आधार पर जानकारी दे देंगे तो जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी आयोग की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और संभावना व्यक्त की जा रही है सितंबर के महीने में ही उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में रिक्त पड़े सहायक अध्यापकों के पदों को भरने का रास्ता साफ हो जाएगा।

लंबे समय बाद आई राहत भरी खबर

बता दें काफी लंबे समय से प्रदेश भर के डीएलएड बीएड अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं यह अपडेट उन सभी के लिए राहत की खबर है अगर 4 सितंबर की बैठक में अंतिम मुहर लग जाती है तो जल्दी ही शिक्षक परीक्षा की आधिकारिक सूचना जारी हो जाएगी हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी कराएगा जिसकी आधिकारिक परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं ठीक उसके बाद आयोग द्वारा सुपर टेट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

अधियाचन मिलते ही शुरू होगी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अब एक ही प्रारूप पर अधियाचन लिए जाएंगे और विभागों द्वारा अधियाचन प्राप्त करने के बाद आयोग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर उच्च शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भर्ती की प्रक्रिया हेतु अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दे माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिसमें 40 जिलों से ही रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हुई है बता दें माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अगले महा सूचना जारी की जानी है जैसे ही रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त होता है माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad