UP Teacher Notification News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे सभी युवा जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यूपी के जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन द्वारा शिक्षकों का विज्ञापन जारी करने को लेकर हरी झंडी दे दी गई है। ऐसे सभी युवा जो उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त यानी ऐडेड जूनियर हाई स्कूलों में 2021 से चल रही 1500 प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं, उन सभी के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
हाई कोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की पूरी प्रक्रिया को शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद विकास राय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 2019 में हुए संशोधन नियमावली के अनुसार आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा और खाली प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की चयन प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसके बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें, 2021 में लगभग 260 प्रधानाध्यापक और 1250 सहायक शिक्षक यानी कुल 1500 पदों पर यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। विज्ञापन जारी करके परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें लगभग 41,000 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। हालांकि एक सवाल को लेकर हाई कोर्ट में यह मामला चला गया था। फरवरी 2025 में इस पर फाइनल निर्णय हुआ और इसके बाद शासन ने विभागों से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए गए।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, न्यायालय द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। अब बेसिक शिक्षा निदेशालय विज्ञापन जारी करेगा और पोर्टल पर पास हुए अभ्यर्थियों से जिला और विद्यालयवार आवेदन मांगेगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर जिला एवं विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इस तरह 4 साल से शिक्षक बनने का सपना देख रहे 41,000 अभ्यर्थियों का सपना पूरा होगा।
UPTET के बाद प्राइमरी शिक्षकों का विज्ञापन होगा जारी
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में भी डीएलएड अभ्यर्थी लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। हालांकि आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। जनवरी में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि प्राइमरी टीचर के नए विज्ञापन को लेकर आयोग ने अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो 37,000 से अधिक पदों के लिए प्राइमरी टीचर का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद लगभग 37,000 पदों के लिए प्राथमिक शिक्षक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। फिलहाल अभ्यर्थियों को आयोग के अगले अपडेट का इंतजार करना होगा।