UPPSC BEO Notification Latest News: उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में असिस्टेंट शिक्षक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बीएड अभ्यर्थियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश खंड शिक्षा अधिकारी नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की जा रही है। अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग किसी भी दिन खंड शिक्षा अधिकारी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश खंड शिक्षा अधिकारी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।
लंबे समय बाद इंतजार होगा समाप्त
उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार लंबा हो चुका है और अब समाप्त होने वाला है। खंड शिक्षा अधिकारी के 200 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ-साथ बता दें उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। दोनों ही नोटिफिकेशन जल्द ही अभ्यर्थियों के सामने आने वाले हैं। अभ्यर्थियों को इन दोनों ही नोटिफिकेशन का कई वर्षों से लंबा इंतजार है। एलटी ग्रेड शिक्षक के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहीं अब इन दोनों नोटिफिकेशन को जारी करने की तैयारी की जा रही है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन है जरूरी
बता दें, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया गया है। एलटी ग्रेड में दावेदारी की बात की जाए तो आयोग के अनुमान के अनुसार 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। अगर खंड शिक्षा अधिकारी के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए न्यूनतम योग्यता की बात की जाए तो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ B.Ed होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु भी 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी। बता दें, शैक्षणिक योग्यता से समकक्षता शब्द को अब हटा दिया गया है। पहले नियमावली में किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि धारक अभ्यर्थी भी खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए पात्र माने जाते थे। अब किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से डिग्री धारक अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य होंगे। इसके कारण समकक्षता पर चल रही लंबी कानूनी अड़चन दूर हो चुकी है, क्योंकि इससे पहले ऐसे अभ्यर्थी शामिल हो जाते थे जो वास्तव में पात्र नहीं थे।