UPSRTC Conductor News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क एवं परिवहन निगम के अंतर्गत रोडवेज बस कंडक्टर हेतु सूचना जारी की गई है परिवहन निगम द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टर बनने वाले युवाओं को मौका दिया गया है प्रदेश के चार जिलों में रोडवेज बस कंडक्टर बनने का मौका मिला है ऐसे सभी युवा जो कौशांबी प्रतापगढ़ प्रयागराज मिर्जापुर आदि जिले के लिए रोडवेज बस कंडक्टर हेतु आयोजित होने वाली प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो 11 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं पूरी खबर।
परिवहन निगम में बस कंडक्टर बनने का अवसर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से उत्तर प्रदेश के चार जिलों में रोडवेज बस कंडक्टर हेतु नोटिफिकेशन की सूचना जारी की गई है चारों जिलों को मिलाकर कुल 96 बस कंडक्टर रखे जाएंगे बता दें उत्तर प्रदेश रोडवेज के अंतर्गत यह बस कंडक्टर आउटसोर्स संविदा के आधार पर रखे जाएंगे इन उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा अभी नहीं देनी होगी संविदा पर नियुक्त होने वाले इन बस कंडक्टर की चयन प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जो भी बस कंडक्टर बनने की इच्छा रखते हैं तो इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
बस कंडक्टर बनने के लिए जरूरी शर्तें
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बस कंडक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं की पढ़ाई होनी चाहिए इसके साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज और सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है आयु की बात की जाए तो 18 से 40 वर्ष के बीच आयु रखने वाले उम्मीदवार बस कंडक्टर बनने का दावा पेश कर सकते हैं।
इन संविदा कर्मचारियों को ₹20000 तक मिलेगा वेतन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस कंडक्टर के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹18000 से लेकर ₹20000 तक मानदेय दिया जा सकता है इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं जैसे की मेडिकल सुरक्षा बीमा पीएफ ईएसआई जैसी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाते हैं।
कैसे हो सकते हैं प्रक्रिया में शामिल
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं बता दें रजिस्ट्रेशन और आवेदन की पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर पूरी की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र कंप्यूटर सर्टिफिकेट पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।