44778 पदों पर होगा चयन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को कुल 44778 पदों का बड़ा प्रस्ताव मिला है। ये प्रक्रिया PET 2025 का परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू की जाएगी। सरकार का कहना है कि युवाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सभी पदों पर समयबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि यह पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से कराई जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।
सबसे ज्यादा पद लेखपाल के लिए
इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा पद लेखपालों के लिए रखे गए हैं। कुल 7994 पद लेखपाल के लिए प्रस्तावित हैं जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है। इसके अलावा तकनीकी सेवा में 5431 पदों पर चयन होगा। वहीं कनिष्ठ सहायक के 4582 और अधीनस्थ अधिकारी के 320 पद भी शामिल हैं। इस बार अलग-अलग विभागों से मिले प्रस्तावों के आधार पर चयन होने वाला है जिससे हर क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा।
किन-किन पदों पर मिलेगा मौका
लेखपाल और तकनीकी पदों के अलावा अन्य कई विभागों में भी अवसर दिए जाएंगे। इसमें मत्र्य अधिकारी के 105, हाउसिंग फैमिलियर के 397, बिजली तकनीशियन के 255, कंपाउंडर के 560, आबकारी सिपाही के 564, सहायक विकास अधिकारी के 545, और सहायक रेडियो तकनीशियन के 419 पद शामिल हैं। इसके अलावा भी कई विभागों ने पदों की जानकारी आयोग को भेज दी है। इसका सीधा फायदा उन युवाओं को होगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
जल्द जारी होगा विज्ञापन
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाकर पूरी सूची तैयार कर ली है। अब अंतिम चरण में विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा वैसे ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग का कहना है कि चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगा और सभी पदों को समय सीमा में भरा जाएगा। इस बार आयोग ने खास ध्यान रखा है कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि उम्मीदवारों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े।