UPSSSC VDO Latest News: ग्राम विकास अधिकारी बनने का मौका, 8286 पदों के लिए अधिसूचना जारी होगी

By
On:
Follow Us

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। सभी को रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी विज्ञापन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम विकास अधिकारी विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। आयोग 30 जून 2026 तक के रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी करेगा।

UPSSSC VDO Latest News

बता दें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के लिए आंकड़े जारी किए गए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 8286 ग्राम विकास अधिकारियों का चयन किया जाएगा। इनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आरक्षण भी निर्धारित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 4126, EWS के लिए 3315, OBC के लिए 2265, अनुसूचित जाति के लिए 1761 और अनुसूचित जनजाति के लिए 134 पद रखे गए हैं, जिनके लिए अधिसूचना जारी की जानी है।

जल्द भेजा जाएगा अधियाचन

आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश के सभी जिला विकास अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों के अध्ययन के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना दी गई है। इसके अनुसार 30 जून 2026 तक रिक्त होने वाले पदों का विवरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके बाद जल्द से जल्द आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा। अधियाचन प्राप्त होते ही आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी के लिए आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। बता दें प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8286 स्वीकृत पद हैं, जिन पर अधिसूचना जारी की जानी है।

किन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

बता दें उत्तर प्रदेश PET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ग्राम विकास अधिकारी की होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। बता दें इस बार PET परीक्षा के अंतर्गत 25 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के बाद आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है और अक्टूबर महीने तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें PET 2025 पास होने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

जरूरी होगी यह पात्रता

बता दें ग्राम विकास अधिकारी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष कर दी गई है, जबकि ट्रिपल सी कोर्स भी अनिवार्य किया गया है। अब उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के साथ ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स पास करना होगा। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी आधिकारिक सूचना में जारी की जाएगी, जिसके साथ विस्तृत कार्यक्रम भी जारी होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad