UPTET 2025 Exam News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने UPTET 2025-26 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है और आयोग के अनुसार यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी जिसमें किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना नहीं है यह परीक्षा उन सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे हैं।
यूपीटीईटी पर आयोग की जानकारी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आयोग का कहना है कि यूपीटीईटी का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपीटीईटी नोटिफिकेशन 30 सितंबर से पहले ही जारी किया जा सकता है नोटिफिकेशन जारी होते ही विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा सामने आ जाएगी और इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर शुरू होगी।
यूपीटीईटी परीक्षा का विशेष महत्व
यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने और बने रहने के लिए एक महत्वपूर्ण सीढ़ी मानी जा रही है यह परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा तो वहीं कार्यरत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके अपनी नौकरी बचाने का भी अवसर मिलता है प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक पद के लिए आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य है हालांकि परीक्षा लंबे समय बाद हो रही है 4 साल पहले यह परीक्षा आयोजित की गई थी तब से अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है इस बार परीक्षा में बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना है ऐसे में अभ्यर्थियों के पास काफी कम समय बचा हुआ है।
यूपीटीईटी 2025 का परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हमेशा की तरह ही इस बार भी आयोजित की जाने वाली है पहले स्तर पर परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी जो कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं जबकि दूसरा स्तर अभ्यर्थियों के लिए होगा जो कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने की इच्छा रखते हैं पहले पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र भाषा 1 भाषा 2 गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय शामिल किए जाएंगे वहीं दूसरे पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के साथ भाषा 1 और भाषा 2 अनिवार्य रूप से करनी होगी इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को गणित एवं विज्ञान या फिर सामाजिक अध्ययन में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
आंसर की और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 संपन्न होने के बाद आयोग सबसे पहले उत्तर कुंजी जारी करेगा और उसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी आपत्तियां दर्ज करने के बाद आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी और अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी इसी के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी होगा रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे अभ्यर्थी आगामी शिक्षक विज्ञापन में आवेदन के पात्र हो जाएंगे पास होने के लिए सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 60% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक जरूरी है।
यूपीटीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का विस्तृत अध्ययन करेंगे और उसके बाद सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।